Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhथाना परिसर के बगल में जमा गंदे पानी से संक्रामक रोग का...

थाना परिसर के बगल में जमा गंदे पानी से संक्रामक रोग का खतरा

The risk of infectious disease from dirty water stored next to the police station premises

आजमगढ (Azamgadh)  सरायमीर थाना परिसर के बगल में जमा गंदा पानी पुलिस वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। नगर पंचायत सरायमीर क्षेत्र के नालियों का पानी बहकर रेलवे की जमीन में जाता है लेकिन उसके आगे निकासी की व्यवस्था न होने के कारण मैदान में सड़ रहा है।

रेलवे के जमीन से सटी चहारदीवारी सरायमीर थाने की है। दीवार से रिसकर पानी थाना परिसर में घुस जाता है। रेलवे मैदान में गंदा पानी सड़कर इतना बदबू देता है कि आसपास के लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल होता है। मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। थाने के सिपाहियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस समय छह ीलोग मलेरिया बुखार से पीड़ित हैं। मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा है कि शाम को रहना मुश्किल हो जाता है। नगर पंचायत का पानी रेलवे की जमीन से आगे निकालने के लिए लोगों ने तमाम प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले वर्ष कोरोना काल में कस्बे का निरीक्षण करने आए तत्कालीन जिलाधिकारी एनपी सिंह से लोगों ने पानी निकासी के लिए वार्ता की तो उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन उनके जाने के बाद सारा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इस संबंध में ईओ सरायमीर रंग बहादुर सिंह ने बताया कि पानी निकासी के लिए जिलाधिकारी को दो बार लेटर लिखकर भेजा जा चुका है कि कोई रास्ता निकालें लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular