Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल गद्दोपुर विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा

ग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल गद्दोपुर विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा

 

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज – अयोध्या। ग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल गद्दोपुर  विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड का इंटर का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।इंटर में कुल 97 छात्र थे,सभी उत्तीर्ण रहे।इसमें सिद्धार्थ जायसवाल 95℅ ,सुषमा शुक्ला 92℅,अभिदीप्ति मिश्रा 92℅,विवेक कुमार 91℅,आयुष सिंह 90℅  और प्रशंसा ने 90℅ अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।विद्यालय की प्रबंधक डा अंजू पांंडेय ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रसन्नता जताई और इसका श्रेय सभी शिक्षकों दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य आर वी शर्मा,प्रशासक डी एन दुबे ने  सभी छात्रो के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।विद्यालय के संरक्षक एमएलसी हरिओम पांडे ने  टापर छात्र छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की है। वहीं के टी पब्लिक स्कूल के साइंस ग्रुप के छात्र शिवांश खन्ना सर्वाधिक 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं  सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में वंशिका त्रिपाठी 93 प्रतिशत,भावेश चांगुलानी 93 प्रतिशत, सुश हरेंद्र 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular