Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeनौनिहालों के राशन डकार गये कोटेदार,जांच की उठी मांग

नौनिहालों के राशन डकार गये कोटेदार,जांच की उठी मांग

अवधनामा संवाददाता

फुलवार के सभी विद्यालयों में राशन के अभाव में एमडीएम प्रभावित

कोटेदार के दबंगई से ग्रामीणों में आक्रोश अंगूठा लगाने के बाद भी नही दिया जाता राशन

अंगूठा लगाने के बाद स्लिप नही मिलने से कर रहे गोलमाल

सोनभद्र/विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के कोटेदार के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण वीरेंद्र मुकेश संजय नंदू नरेश ने बताया कि कोटेदार द्वारा नौनिहालों का खाद्यान नही दिया जा रहा हैं और मांगने पर टालमटोल किया जाता हैं जिससे फुलवार के सभी विद्यालयों में एमडीएम प्रभावित है।प्राथमिक विद्यालय फुलवार व जूनियर हाईस्कूल फुलवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक राममूरत बैश्य ने बताया कि विद्यालय का दर्जनों कुंतल राशन नही मिल पाया हैं।किसी प्रकार दुकान से राशन खरीद कर एमडीएम को संचालित किया जा रहा। लेकिन अब दुकानदार भी उधार देने से इन्कार कर रहा हैं। वही प्राथमिक विद्यालय सुइचट्टन के अध्यापक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे विद्यालय में लगभग 70 बच्चों का कोरोना काल वाला राशन अभी तक नही प्राप्त हुआ हैं जिससे बच्चे खाद्यान से बंचित रह गए है। कोटेदार द्वारा राशन मिलने पर वितरित कर दिया जायेगा।

ग्रामीणों ने कोटेदार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्डधारकों से अंगूठा तो लगवा लिया जाता हैं लेकिन राशन नही दिया जाता हैं और मांगने पर राशन खतम हो जाने का हवाला देते हुए टालमटोल किया जाता हैं।मांगने पर कही भी शिकायत करने का धमकी भी दिया जाता हैं।प्रबुद्ध लोगो ने बताया कि ग्राम पंचायत में अधिकांश लोग अनपढ़ आदिवासी लोग हैं जो वेट मशीन देखने नही जानते हैं जिसका फायदा कोटेदार द्वारा भरपूर उठाया जाता हैं और गला कम दिया जाता हैं। यहा तक कि कार्डधारकों को अंगूठा लगाने के बाद उनको स्लिप भी नही दिया जाता हैं ताकि किसी के पास कोई प्रूफ न रहे। बताया जाता है कि जब से नए पूर्ति निरक्षक दुद्धी तहसील पर नियुक्ति हुए है ब्लॉक म्योरपुर. दुद्धी.बभनी में इस तरह की घटवाली की जा रही है प्रबुद्ध लोगो ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कारवाई की मांग किया हैं। जिलापूर्ति अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि आपके द्वारा सूचना प्राप्त हो रहा हैं गुप्त जांच कराकर कारवाई सुनिश्चित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular