मनोज तिवारी (अवधनामा संवाददाता)
प्रयागराज :(Prayagraj) पंचायत के चुनाव में क्या बुजुर्ग, क्या नवजवान , क्या महिला, क्या पुरुष सबमें एक अलग जोश नजर आया . गावों के लोकतंत्र के तोयहार में सबने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी सेल्फी को फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्म पर डाला .
प्रयागराज के इक्कीस ब्लॉक में सुबह से ही मतदाताओं की क़तर लगनी चालू हो गयी थी , कड़ी धुप होने की वजह से जल्दी से मत का प्रयोग करना सब चाहते थे , सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही किसी प्रत्याशी को मतदान स्थल तक जाने की छूट नहीं थी और कोई मतदाता अपना मोबाइल फ़ोन लेकर नहीं जा सकता था .
तमाम लोगों ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया और मत का प्रयोग करके लोकतंत्र में भागीदारी करके खुश थे , कोरोना के भय से पुलिस ने सबको मास्क लगाने के बाद ही मत देने की इजाजत दी थी लेकिन किसी भी केंद्र पर दो ग़ज की दूरी के निर्देश का पालन नहीं हो पाया . सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रशाशनिक अधिकारी लगातार दौरा करते रहे , इक्का दुक्का छोड़ कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं आयी .
पंचायत चुनाव में फर्जी मतदान किये जाने के आरोप में कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है . मेजा क्षेत्र के कुवंरपट्टी गांव मे प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट हुई। जिसमे आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत कुंवरपट्टी गांव मे प्रधान प्रत्याशी के चुनाव को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमे आधा दर्जन लोगों का सिर फटने से घायल हो गए। सुचना पर थाना प्रभारी मेजा अरुण चतुर्वेदी व पुलिस चौकी जेवनिया आशुतोष दीक्षित ने पहुंचकर जांच मे जुटे हैं।