24 दिसंबर से नगर में गूंजेगी मानस की चौपाइयां

0
198

अवधनामा संवाददाता

– श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति की हुई बैठक
– 111 भूदेव महायज्ञ में होंगे सम्मिलित।
– पूर्व की भांति संपूर्ण नगर में लगाए जाएंगे ध्वनि विस्तारक यंत्र
23 दिसंबर की रात होगी श्री राम दरबार की मूर्ति की स्थापना

सोनभद्र/ब्यूरो। श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति की बैठक बुधवार की देर रात को राबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान के सभागार में समिति के संरक्षक अजय शेखर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 24 दिसंबर 2023 से होने वाले महायज्ञ के तैयारी को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन ने बताया कि इस वर्ष नवाह पाठ महायज्ञ का 29 वर्ष पूर्ण होने वाला है उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 2023 की रात श्री राम दरबार की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और महायज्ञ 24 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगा और 01 जनवरी 2024 को हवन पूजन के साथ संपन्न होगा और 2 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इसके पश्यात नगर में भव्य श्री राम दरबार की शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा रात्रि में मधुरिमा साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
वही महायज्ञ के मंच पर इन नव दिवस में रात्रि के समय श्री राम कथा आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता द्वारा भक्तों को श्री राम कथा का अनुसरण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
महामंत्री सुशील पाठक ने बताया कि पूर्व वर्षों की तरह ही अबकी बार भी 111 भूदेव महायज्ञ में शामिल होंगे, ध्वनि विस्तारक यंत्र राबर्ट्सगंज शहर में लगाए जाएंगे, ताकि मानस की चौपाइयों का अनुश्रवण संपूर्ण नगरवासी कर सकें और आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति कर सके।
वही बैठक में समिति के पदाधिकारी राकेश त्रिपाठी (शिशु तिवारी) द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा समिति के उपस्थित सदस्यों, पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक इंद्रदेव सिंह, मिठाई लाल सोनी, हरीश अग्रवाल, कृपा नारायण मिश्र, डॉक्टर जे.एस. चतुर्वेदी, महामंत्री सुशील पाठक, शिशु त्रिपाठी, संगम गुप्ता, रविंद्र केसरी, विमल अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, पवन जैन, मनु पांडे, सुंदर केसरी, राजेंद्र केसरी, अनुपम तिवारी, राजेश जायसवाल, आशुतोष दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here