स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाना- विधायक

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

सुकरौली में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन
सुकरौली बाजार, कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली के देवतहाँ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी के अमृत महोत्सव आयुष्मान ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मोहन वर्मा ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली के परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन चिकित्सा प्रभारी स्वप्निल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने फीता काट, दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में भाजपा नेताओं के साथ- साथ ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया गया। मेले में खून, मूत्र व बलगम, आदि की जांच की व्यवस्था भी निःशुल्क  किया गया था। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिवार नियोजन संचारी रोग टीबी रोग कुष्ठ रोग मलेरिया एड्स रोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य टेलीमेडिसिन होमियोपैथी दांत रोग नेत्र रोग यूनानी कोविड वैक्सीनेशन कोविड सैंपलिंग सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसका लाभ कार्यक्रम में पहुंचे मरीजों को मिला सभी मरीजों को मुक्त दवाएं उपलब्ध कराई गई।
हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा इस मेले का उद्देश्य स्वास्थ्य चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाना है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वह सारी व्यवस्थाएं मौजूद है, जो एक निजी हॉस्पिटल पर होती है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में हमारे यहां स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव ने विधायक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक्स-रे  मशीन  तथा आरो वाटर प्लांट लगवाने की मांग किया। जिसे पूरा करने के लिए क्षेत्रीय विधायक मोहन वर्मा ने आश्वासन दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले में मरीजों की संख्या अच्छी खासी देखने को मिली जो अपना चेकअप करा कर फ्री दवा का लाभ उठाते दिखे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here