Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeबेहतर शिक्षा प्रदान करना ई लर्निंग एप का मकसद- लालमन

बेहतर शिक्षा प्रदान करना ई लर्निंग एप का मकसद- लालमन

 

अवधनामा संवाददाता

मार्डन एजुकेशन की ओर बढ़ने का प्रयास ई लर्निंग एप- धर्मेंद्र दत्त
ई लर्निंग एप का प्रशिक्षण सम्पन्न 
कुशीनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन के देखरेख में जनपद में संचालित समस्त मान्यता प्राप्त/राज्यानुदानित एवं आधुनिकीकरण मदरसों में कार्यरत शिक्षक /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ई लर्निंग एप का प्रशिक्षण रविवार को मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया कसया में दिया गया।
यूपी डेस्को लखनऊ से आए प्रशिक्षक धर्मेंद्र दत्त ने मदरसों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को ई लर्निंग एप का प्रशिक्षण दिया।एप को मोबाइल में डाउनलोड करने, एप सही ढंग से चलाने,एप के माध्यम से शिक्षा सम्बन्धित विडियो व नोट्स डालने, छात्रों को होम वर्क देने आदि के बारे में विधिवत रूप से प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक श्री दत्त ने कहा कि ई लर्निग एप मार्डन एजुकेशन की ओर बढ़ने का प्रयास है। ई लर्निग एप से आगे एनसीआरटी के पाठ्यक्रम को छात्रों तक पहुँचाने में काफी मदद मिलेगी।जबकि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने लालमन ने कहा कि बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही ई लर्निंग एप का मकसद है। सरकार की मंशा है कि मदरसा बोर्ड के छात्र भी बेहतर व उच्च शिक्षा हासिल करें जिसको लेकर सरकार द्वारा यह एक शानदार पहल है।
इस अवसर पर प्रबन्धक अब्दुल मजीद, प्रधानाचार्य मौलाना सदाकत अली कादरी, मौलाना मुख्तार अहमद कादरी, मुहमद्दीन, फैजुल कमर, दरेवश आलम मिस्बाही, फिरोज खान, फकरुद्दीन, मैनुद्दीन अंसारी, आलमगीर, ब्यूटी राय, सुष्मिता श्रीवास्तव, अर्चना देवी, इशरत आफरीन, सलमा रिजवी, एजाज अहमद, जैनुलाब्दीन, जाहिद हुसैन, इजहार आलम, इर्शाद अहमद, नाजीर हुसैन, इनामुल्लाह, आशिक अली, ह्यूम, एनुल्लाह, अब्दुल अहद, अब्दुल मन्नान आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular