शाहजहाँपुर— शासन की मंशा को यदि जेहन में उतारकर युवा वर्ग अमृत महोत्सव समारोह में सरोकार करे तो शाहजहाँपुर का नाम प्रदेश सहित देश की सरकार के पटल तक पहुँच सकता है। उपरोक्त बात गुरूवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कही। महोत्सव को मूर्त रूप देने के उद्देश्य गुरूवार को शाहजहाँपुर स्थित सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय के बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये गये तथा उन्होने झंडे के महत्व और आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव युवा पीढ़ी को आजादी के महत्व से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक संघर्ष एवं कठिनाइयों के बाद हमे आजादी मिली। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करते हुए देश के विकास में योगदान दें। साथ ही उन्होने हर घर तिरंगा अभियान में सभी से प्रतिभाग करने की अपेक्षा भी की। सचिन बाथम अध्यक्ष व्यापार मंडल, ने बच्चों को बताया कि वे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर पर झंडा फहराए और आजादी के इस महोत्सव को हर्षाेल्लास के साथ मनायें। प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, सचिव मुकेश कुमार अग्रवाल और प्रधानाचार्य आर.डी. अग्रवाल के द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. डी. अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि जयपुरिया विद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षक आजादी के इस महोत्सव को पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाएंगे और अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन मो तन्फीस खान ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। उपस्थित जनों ने डीएम के समक्ष आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।
Also read