थर्माकोल से निर्मित प्रस्तावित श्रीराम मन्दिर अयोध्या का भव्य माडल बनाकर किया तैयार

0
740

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। नगर के एक नवयुवक ने थर्माकोल से निर्मित प्रस्तावित श्रीराम मन्दिर अयोध्या का भव्य माडल बनाकर तैयार किया है। बताते चले कि कस्बे के युवा उदित कटियार पुत्र अजय प्रकाश कटियार निवासी मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा से वार्ता की तो बताया माडल को बनाने में मेरे द्वारा विगत दो वर्षों से प्रतिदिन दो घण्टे का समय देकर इस भव्य मन्दिर का निर्माण किया है। उदित कटियार ने बताया कि इस भव्य माडल को बनाने का विचार लगभग तीन वर्षों से मेरे मन में चल रहा था फिर प्रभु श्रीराम का नाम लेकर श्रीराम मन्दिर के प्रस्तावित माडल पर काफी रिसर्च करने के बाद थर्माकोल द्वारा माडल बनाने पर विचार किया और दो वर्षों की कठिन मेहनत के बाद श्रीराम के आशीर्वाद से मेहनत सफल हुई और श्रीराम का मन्दिर थर्माकोल से निर्मित माडल बनकर तैयार हो गया। मेरे द्वारा यूट्यूब पर जब देखा गया तो पाया कि अब तक का थर्माकोल से बनाया गया राम मन्दिर सबसे अच्छा बताया गया। उदित कटियार एवं उनके परिवार को सोशल मीडिया पर बधाई का ताता लगा हुआ है। इसी क्रम में दूरभाष द्वारा क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शुक्ला, आलोक सिंह, अमित भसीन, मनीष राठौर, समाजसेवी अतुल रस्तोगी, गोविंद गुप्ता, रमाकान्त द्विवेदी एडवोकेट, अमितेश शुक्ला एडवोकेट, इंस्पेक्टर अंबर सिंह, उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मोहित अवस्थी, अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here