डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार माल बरामद
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की गुडंबा पुलिस की मुस्तैदी काम आई और पुलिस ने डकैती की एक बड़ी घटना को विफल करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच डकैतों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार , चोरी की एक मोटर साइकिल एक तमंचा दो कारतूस और कुछ चोरी के जेवरात बरामद कर लिए । अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुडंबा पुलिस मुस्तैद थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि भोला भट्टा के पास लकड़ी की टाल के करीब कुछ बदमाश डकैती की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए हैं। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने पुलिस फोर्स के साथ डकैती की योजना बना रहे पांचों बदमाशों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। डकैती की योजना बनाते हुए गुडम्बा पुलिस के द्वारा कासिमपुर हरदोई के रहने वाले ओंकार सिंह, बजरंग विहार कॉलोनी अतरौली गुडंबा के रहने वाले माखन सिंह , अजय नगर कमता चिनहट के रहने वाले भोला सिंह, अजय नगर कमता चिनहट के रहने वाले दिनेश और अजय नगर कमता चिनहट के ही रहने वाले रामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए डकैत बजरंग विहार कॉलोनी में किसी मकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस ने डकैती की वारदात में इस्तेमाल किए जाने के इरादे से एकत्र किए गए डंडे , लोहे का साबद और चाबी का गुच्छा बरामद किया है । इसके अलावा पुलिस ने डकैतों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने के लिए रक्खा गया एक तमंचा दो कारतूस और चोरी के जेवरात भी बरामद किए है। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने चोरी और डकैती की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज होने की बात पता चली है पुलिस इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी भी कर रही हैं।
Also read