नगर के रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
221

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/डाला – सोमवार को नगर के रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद पकौड़ी लाल कोल भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला प्रभारी अमर नाथ यादव,डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे, नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र यादव पीओ डूडा राजेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया
वहीं नगर पंचायत डाला बाजार (पर्वतीय) रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा मा० प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो पात्र व्यक्ति किन्ही कारणों से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना, आपूर्ति कार्यालय राशन कार्ड, आधार, स्वास्थ्य कैम्प, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, बैंक के माध्यम से बीमा योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाय, जिसको लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाया गया।जो सोमवार से बुधवार, समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगें ।इस कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल मसलन प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ,उज्ज्वला योजना, जिला पूर्ति कार्यालय राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड ,स्वास्थ्य कैंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, बैंकों के माध्यम से बीमा योजना, आदि का स्टाल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया गया। लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का लाभ लिया।लाभार्थियों को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू ने किया।इस दौरान हनुमान सिंह, मुकेश जैन, संतोष कुमार, मनीष तिवारी, सुभाष पाल भैरों जायसवाल, रिशु जयसवाल, मनोज सिंह ,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूति पाण्डेय, लिपिक अंकित पांडेय,रिशी कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here