विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम सुमेरपुर पूर्वी के धुंधपुर ग्राम पंचायत में संपन्न हुआ

0
158

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :देश से लेकर शहर व गाव तक जाने वाली मोदी की गारंटी की गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा एक संकल्प और विश्वास की यात्रा है जो सभी योजनाओ को लेकर गाव गाव जन जन तक पहुँचाने का काम कर रही है किसान को सम्मान निधि, हर घर नल के तहत हर गाँव व शहर मे पानी पहुँचाने का काम किया है मोदी के सपनो के उडान गाँव से लेकर शहर तक करोडो घरों तक पहुचना है माेदी सरकार की गारंटी की गरीब से गरीब को जोड़ने का काम कर रही है कार्यक्रम के बीच मोदी जी का उद्धबोधन भी सभी ने सुना और सभी लाभार्थी को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबुराम निषाद, जिला प्रभारी देवेश कोरी, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे, गणेश यादव मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, आवास के प्रमाणपत्र वितरण किया साथ ही सभी योजनाओ के बारे में अवगत कराने का काम किया विभाग द्वारा कृषि विभाग, स्वस्थ विभाग, खाद्य रसद विभाग ने अपने स्टाल लगाकर सम्पूर्ण जनकारी जनता को दी, जिलाध्यक्ष ने केंद्र व राज्य की योजनाओ को बताते हुए 22 जनवरी को अयोध्या मे श्री राम जी की प्राणप्रतिष्ठा के बारे में बताते हुए सभी से अपील की कि वह उस दिन अपने घर व मन्दिर में दीप प्रज्ज्वलित करके राममय माहौल बनाये जिसमे, जिला मंत्री स्वामी प्रताप सिंह, पुष्पराज सोनी संतराम गुप्ता, धीरेंद्र शिवहरे, सिद्धार्थ सिंह, रवि गुप्ता, महामंत्री श्याम धुरिया,रामचंद्र शर्मा अरविंद श्रीवास्तव, अमित सिंह, राजकुमार अवस्थी, आशीष, मनोज पालीवाल, शरद चंदेल सुमंत शर्मा अंकित सिंह, सुनील सिंघम, लल्लू निषाद, पूर्व प्रधान काली दीन निषाद, फदला अनुरागी के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर जनता को सरकार की योजनाओ के बारे मे अवगत कराकर उनके फर्म भी भरवाए गये। उनके साथ ही सुमेरपुर पूर्वी के सेक्टर कैथी के बूथ अध्यक्षों को राज्यसभा सांसद द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here