कुरान के गुस्ताख वसीम के खिलाफ उलेमाओं का ऐलान,सपोर्ट करने वाला कौम से होगा बाहर

0
113

The proclamation of the clerics against the misguided Wasim of the Quran, the supporter will be out of the community

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। (Barabanki) आफताबे शरीयत मौलाना  कल्बेजव्वाद के आवाहन पर  मौलाना मो0 रज़ा ज़ैदपुरी  ने ऐलान किया है कि गुस्ताखे क़ुरआन वसीम शैतान को जो भी मुतवल्ली या कमेटी मेम्बर वोट देकर सपोर्ट करता पाया जायेगा कौम से बाईकाट होकर लानतियों में शुमार किया जायेगा । यह बात आज इमामे जुमा ने आमफहम करते हुए  कही। उन्होंने मौलाना के आवाहन पर अन्य कई  उलेमाओं से भी इसके ऐलान के लिये अपील की है। मौलाना ने कहा गुस्ताखे क़ुरआन को  जिस तरह कौम से बाईकाट किया गया है ,अगर कोई मुतवल्ली या कमेटी मेम्बर उसे वोट देकर सपोर्ट करता नज़र आता है तो उसे भी उसी तरह बाईकाट किया जाएगा। कौम के तमाम लोगों ने इसकी ताईद की । मौलाना ने यह भी कहा हर हक़ पसंद को चाहिये  कि जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करे ताकि ज़ालमीन को उसके किये की सज़ा मिल सके । हाजी सरवर अली कर्बलाई ने कहा हर आशिके अहले बैते रसूल का फ़र्ज बनता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें । जो ऐसे मौके पर खामोश रहते है वो हक़ के पैरोकार नहीं हो सकते ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here