Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurनयनाभिराम झांकियों के साथ निकली तीजा मेले की शोभायात्रा

नयनाभिराम झांकियों के साथ निकली तीजा मेले की शोभायात्रा

पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष व चेयरमैन ने किया शुभारंभ, लाखों की भीड़ उमड़ी

सुमेरपुर कस्बे में ऐतिहासिक तीन दिवसीय तीजा मेले का शुभारंभ मंगलवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक युवराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक और नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकी की आरती उतारकर श्रीकृष्ण मंदिर से किया।

करीब तीन दर्जन देवी-देवताओं और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत झांकियों से सजी शोभायात्रा जैसे ही मार्ग पर आगे बढ़ी, कस्बे के हर हिस्से में श्रद्धा और उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा। रामसेना की झांकी इस वर्ष का विशेष आकर्षण रही। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए छोटी बाजार पहुंची। यहाँ हरचंदन तालाब पर नागनाथ लीला और कंस वध का मंचन हुआ। इसके साथ ही शोभायात्रा का समापन हुआ।

शोभायात्रा में श्रीकृष्ण तीजा कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश दीक्षित, सपा नेता अजय उर्फ कल्लू यादव, कुंजबिहारी पांडे, राघवेंद्र पांडे, श्यामबाबू पांडे, संजीव पांडे, सुरेश यादव, बृजलाल सिंह, शैलेंद्र सिंह छोटू, अखिलेश साहू, रामदत्त पांडे, रावेंद्र सिंह, कल्लू ओमर, रज्जन चौरसिया, उमेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, बालगोपाल गुप्ता सहित हजारों लोग शामिल हुए।

शोभायात्रा को देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी रही और पूरा कस्बा भक्तिमय माहौल में सराबोर हो उठा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular