अवधनामा संवाददाता
मित्तई(Mittai)। मोहर्रम शुरू होते ही चारो तरफ या हुसैन या हुसैन कि सदाये गूंजने लगी जिला बाराबंकी के कस्बा मित्तई में मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया मोहर्रम में पूरे दिन मजलिसों का सिलसिला जारी रहा वहीं इमामबाड़ा मरहूम इंतेजार हुसैन में मौलाना बाकिर रिज़वी ने मजलिस को खिताब किया।