कामतानाथ जाने का सिलसिला तेज, श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया लंगर

0
169
अवधनामा संवाददाता
मौदहा। हमीरपुर ।भादो माह की अमावस्या बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसके चलते चित्रकूट धाम की यात्रा के लिए हजारों लोग पैदल जत्थे बना बना कर निकल रहे हैं। 26 अगस्त को होने वाली अमावस्या मैं बारिश के बावजूद बूढे,महिलाएं बच्चे जिनमें अधिकांश लोग अपने साथ बरसाती व ढोला झंडा लेकर लोगों के समूहों में चल रहे हैं ज्यादा लोग उरई जालोन व राठ क्षेत्र तथा हमीरपुर जनपद के मुस्कुरा बिंवार आदि इलाकों के गांवों से चल कर यहां से निकल रहे हैं इन श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल व्यवस्था के साथ ही भंडारों का भी व्यवस्था की गई है ।रात्रि में रुकने के लिए जहां नगर के कपसा मार्ग बजरंगधाम मंदिर परिसर  में भोजन और विश्राम की व्यवस्था है वही टिकरी तथा अन्य निकट के गांव में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं  की गई।
   कस्बे के मालिकुवां चौराहे के निकट रामविलास सोनी, अमित कुमार व प्रखर आदि सोनी परिवार के लोगों ने सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू किया है तो वहीं दूसरे दिन सभी मोहल्ले वासियों ने भंडारे का कार्यक्रम जारी रखा, जो कि देर रात तक चलता रहा। इस भंडारे की लोगों ने खूब प्रशंसा की। तो चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं ने जमकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संटू अग्रवाल, डॉ मुन्नालाल गुप्ता, राजू शिवहरे, शिवकुमार सोनी, सुभाष शिवहरे बुद्धा यादव, रोहित शिवहरे आदि ने जमकर श्रद्धालुओं की सेवा की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here