अवधनामा संवाददाता
दोनों होमगार्ड ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से जा रहे थे घर।
सोनपूल पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोग चिंतित।
चोपन/ सोनभद्र मंगलवार की सुबह अमंगल भरा रहा जहाँ सड़क दुर्घटना में दो होमगार्ड जवानों की दर्दनाक मौत से पुरे पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
दीनानाथ पुत्र आदित्य राम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी महुआवकला मारकुंडी व लालमणि पुत्र रामदास उम्र 45 वर्ष निवासी कोटिया अदलगंज थाना चोपन प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी अपनी बाइक से ओबरा थाने पर ड्यूटी करने गये थे जहाँ रात में ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात मंगलवार की भोर में दोनों होमगार्ड के जवान एक ही बाइक पर अपने घर के लिए निकले जैसे ही बाइक सोनपूल पर पहुंची तो पूल पर एक ट्रक खराब हो कर खडी़ थी जिसके बाद पिछे से आ रही एक कार को पास देने के लिए बाइक को ट्रक के पिछे खड़ी कर दिये तभी तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक सवार दोनों होमगार्ड ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गये टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों होमगार्ड जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चला रहा चालक भी घायल हो गया सुचना मिलते ही चोपन थाने की रात्रि गस्त पर निकली पुलिस मौके पर पहुँच गई जिसके बाद घायल चालक को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं घटना के बाबत पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद महकमे में हडकंप मच गया दोनों होमगार्ड जवानों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया उधर घटना की जानकारी होते ही दोनों होमगार्ड जवानों के परिजनों में कोहराम मच गया जो जहाँ था वह वहीं से घटनास्थल के लिए भागा। बता दें कि चोपन पुल पर बीते कुछ माह से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में कई लोगों की असमय मौत हो चुकी है जबकि आए दिन रोज छोटी-मोटी दुर्घटनाएं आम बात सी हो गई है। आये दिन सोन पुल पर हो रही इस तरह की दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है लोगो का मानना है कि सोन पुल पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण पुराने पुल से बड़े गाड़ियों का आवागमन बंद करने से है क्योंकि अधिकतर छोटे बड़े वाहन एक ही पुल से आवागमन करते हैं। अगर जिला प्रशासन पुराने पुल को दुरुस्त करा कर यातायात सुचारू रूप से नहीं कराता है तो ना जाने सोन पुल पर कितनी और जिन्दगियां तबाह होंगी।
Also read