आज़ दिनांक 26/8/2025 को प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ललितपुर की एक आवश्यक बैठक संकुल केंद्र गौना – कुसमाड ब्लाक महरौनी में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष श्री दयाराम विश्वकर्मा ने की इस बैठक का मुख्यउद्देश्य 31/08/ 2025 को प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में होने वाली पदाधिकारी की बैठक में अपने जिले की समस्याओं को लेकर उच्च नेतृत्व को अवगत कराना है और आगामी प्रदेश संगठन की रूपरेखा को तैयार करना एवं बैठक में प्रतिभाग करना है।
बैठक में मुख्य रूप से हमारे ब्लॉक संरक्षक राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,फूलसिंह, अम्रत लाल, बृजेन्द्र सिंह, फेरन सिंह, रामप्रसाद अहिरवार ,रामप्रसाद गुढ़ा, जगदीश प्रसाद तिवारी, रामस्वरूप निरंजन, महेश निरंजन ,दिनेश कुमार ,ब्रजेश कुमार तिवारी, महेश अहिरवार , सुरेंद्र सिंह, सुखलाल कुशवाहा, मनीराम, किशोरी लाल कुशवाहा, हरकिशन विश्वकर्मा, देशराज राजपूत, बिटन लाल सेन, किशोरी लाल पाल, राकेश रजक, हल्के राजा, हरिश्चंद्र पाल, यादवेंद्र सिंह बुंदेला,कमलेश कुमारआदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष रक्षपाल सिंह एवं समस्त साथियों का आभार ब्लॉक प्रभारी बालकिशन कुशवाहा छायन ने व्यक्त किया।