अवधनामा संवाददाता
बदौसा (बांदा)।स्थानीय कस्बे में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई अतर्रा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न एवं 2023 की सदस्यता व कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। रविवार 20 नवम्बर 2022 को बदौसा कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष कुशवाहा संयुक्त जिला महासचिव के आवास बदौसा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई अतर्रा की बैठक तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे की अध्यक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीराम गुप्ता संवाददाता फतेहगंज नें दबंग व पुलिस द्वारा उत्पीड़न किये जाने का मामला दर्ज कराया। हरीओम बाजपेयी नें सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण पत्रकारों की उपेक्षा सम्मान न देने का भी मुद्दा उठाया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की 2023 कार्यकारिणी के लिए सदस्यता पर चर्चा की गयी।
बैठक में सन्तोष कुशवाहा संयुक्त जिला महासचिव, जिलानन्दकुमार उर्फ आनन्द गुप्ता संरक्षक विसंड़ा, दिनेश कुमार उपाध्यक्ष अतर्रा, शिवकुमार महुवा, हरीओम बाजपेयी, कमलेश कुमार, रमाशंकर सैनी बदौसा, राजेन्द्र कुमार, पप्पू गुप्ता बदौसा, अरबिन्द कुमार आज बदौसा, रामबाबू वर्मा, शिवशरण गुप्ता, बृजगोपाल गुप्ता विसण्डा, राशिद खान कोर्रही, रामबाबू विश्वकर्मा फतेहगंज, श्रीराम गुप्ता फतेहगंज, संजय कुमार कुशवाहा विसंडा, प्रियांशु गुप्ता, ओम प्रकाश गौतम अतर्रा, बदौसा, फतेहगंज, विसंड़ा, ओरन व कोर्रही के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।