Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeसंयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण सुनिश्चित...

संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाये- ए डी एम

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये,अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस,राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाये।उक्त निर्देश अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने तहसील भरथना के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये।उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण की गुणवत्ता को देखें,शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे बात कर शिकायत निस्तारण की जानकारी कर तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण अंचलों से आये  फरियादियों ने अपने-अपने शिकायती पत्र ए डी एम के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण के लिए उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।इस मौके पर कुल 21 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें  01 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों कोे सुनकर अधीनस्थों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में  सामाजिक निदेशक वानिकीय अतुल कांत शुक्ला,उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular