Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रधानों नें बिडीओ कार्यालय में डाला ताला

प्रधानों नें बिडीओ कार्यालय में डाला ताला

हिफजुर्रहमान जिला-संवाददाता अवधनामा 
मनरेगा कार्य के भुगतान में एडवांस कमीशन मांगने से नाराज है प्रधान संघ।। 
हमीरपुर-सुमेरपुर। हमीरपुर जनपद  के विकास खंड सुमेरपुर में भ्रष्टाचार की चर्चा आम बात है जिस की खबरे अक्सर अखबारों में छपती रहती है। इसबार अधिकारीयों के भष्टाचार की पोल प्रधानगणों ने ही खोल दी इस की जिस का जीवित उदाहरण विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में डाला गया ताला बता रहा है। बताते चलें कि बीडीओ द्वारा मनरेगा भुगतान मैट्रियल में अग्रिम कमीशन की मांग को लेकर प्रधान संघ ने विगत सोमवार को जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटा था तथा  भुगतान शीघ्र कराने की मांग की थी। प्रधान संघ ने कहा था कि समय से भुगतान न होने पर वृक्षारोपण अमृत सरोवर खेल मैदान आदि योजनाओं का बहिष्कार कर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे सुमेरपुर ब्लाक के समस्त प्रधानों ने सोमवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया था  है कि मनरेगा योजना अंतर्गत अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के विकास हेतु ठेकेदारों के माध्यम से विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यो का भुगतान ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर की डोंगल से किया जाता है खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर द्वारा ग्राम प्रधानों से  कमीशन की मांग  एडवांस में की जा रही है।
एडवांस कमीशन न देंनें पर  डी. एस. सी. (डोंगल) लगाने से साफ इनकार कर दिया है जिससे सप्लायरों का भुगतान नहीं हो सका है खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुमेरपुर में तैनात अरुण कुशवाहा सहायक लेखाकार मनरेगा द्वारा भी भुगतान करने में अवैध धनराशि  की मांग की जा रही है तथा मांग पूरी ना होने पर भुगतान न करने की धमकी दी जा रही है। खंड विकास अधिकारी व सहायक लेखाकार की लापरवाही के चलते विकासखंड सुमेरपुर में मनरेगा मैट्रियल  मद में आया हुआ बजट का बगैर भुगतान किए  खर्च होगया है जिस से  ग्राम प्रधानों में भारी नाराजगी देखनें को मिल रही है। बजट खर्च होजाने से प्रधान सप्लायरों का भुगतान नही कर पा रहे हैं। जिस के कारण ग्राम पंचायतों का विकास कार्य ठप होगया है बजट न होनें सें ग्राम प्रधान विकास कार्य करानें में असमर्थ हैं। इस रुके हुए विकास कार्य की समस्त जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर व सहायक लेखाकार मनरेगा अरुण कुशवाहा की है। प्रधानगणों  की बजट की मांग पूरी ना होने की दशा में सरकार की वृक्षारोपण योजना अमृत सरोवर खेल मैदान आदि योजना का प्रधान संघ सुमेरपुर बहिष्कार करने हेतु बाध्य होगा। यह बातें कल जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कही गयी थीं। ग्राम पंचायतों के मनरेगा मैट्रियल मद का  समय से अविलंब भुगतान न होने की दशा में विकासखंड सुमेरपुर प्रधान आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन  व जिला प्रशासन की होगी। प्रधानों ने बीडीयो सुमेरपुर  व सहायक लेखाकार  मनरेगा के खिलाफ कार्रवाई करने तथा शीघ्र भुगतान की मांग की थी लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आज प्रधान संघ नें खंड विकास कार्यालय सुमेरपुर में ताला डाल दिया है। इस सम्बंध में जब खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो उन का मोबाइल फोन स्विच आफ यानी बन्द बताता रहा। जब ऐ डि यो सुमेरपुर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular