प्रधानपति ने लगवाया अपने दरवाजे पर सरकारी आर.ओ. प्लांट

0
97
लार-देवरिया: (Laar Devariya) -देवरिया जिले के लार क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कौसड़ के निवर्तमान प्रधानपति धर्मनाथ यादव ( उत्तर प्रदेश पुलिस) द्वारा सरकार की लोकप्रिय शुद्ध पेय जल  योजना की आपूर्ति जल निगम विभाग के जेई एवं अधिकारियों की  मिली भगत से अपनी निजी भूमि में नवनिर्मित मकान के सामने आनन-फानन में दबंगई के बल पर जनहित को दरकिनार करते हुए निजी हित में आर.ओ. प्लांट द्वारा शुद्ध पेयजल योजना को पलीता लगाते हुए रात-दिन एक करके उसका निर्माण कराने में लगे हुए हैं। जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है।लोगों से तो उक्त प्रधानपति द्वारा निजी आर.ओ. प्लांट लगाने की बात कही जा रही थी लेकिन जब टंकी रखने के लिए लोहे का एंगल खड़ा किया जाने लगा तो लोगों का शक यकीन में बदल गया।उन्होंने उक्त कार्य को 90% पूरा होने की दलील देने लगे और लीपापोती में जुट गए जिससे ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर इसकी शिकायत की।यदि समय रहते इस योजना का उपयोग सही जगह पर लगाने और लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराने का काम नहीं किया गया तो ग्रामीण इस कोरोना महामारी काल में भी धरने को मजबूर हो जायेंगें।अतः ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा है कि उक्त निर्माण को अविलंब रोकने का कार्य किया जाए अन्यथा इस स्थिति में ग्रामवासी प्रदर्शन एवं घेराव आदि के लिए तैयार हो जाएंगे,जिसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here