मांगलिक कार्यो में किन्नरों की उपस्थिति को बहुत शुभ माना जाता है:-मंगला प्रसाद सिंह

0
134

मतदान में जनपद को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए 13 मई को ध्यान में रखें:- जिलाधिकारी
किन्नर लोग भी अपने लोकतान्त्रिक दायित्वों को निभाएं:- केशव चन्द गोस्वामी
किन्नर समाज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभायेंः-सौम्या गुरूरानी

हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज नगर पालिका सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद के किन्नर समाज का सम्मलेन एवं रैली का आयोजन किया गया।
इस जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मांगलिक कार्यो में किन्नरों की उपस्थिति को बहुत शुभ माना जाता है और उम्मीद है कि आप लोगों के सहयोग से जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं और समस्त किन्नर समाज के लोग अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें तथा जनपद को शीर्ष मतदान वाले जनपदों में पहुंचाने के लिए मतदान दिवस 13 मई 2024 को ध्यान में रखें। जिलाधिकारी ने उपस्थित किन्नर समाज के लोगों एवं अन्य उपस्थित समाज सेवियों आदि को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि किन्नर लोग भी अपने लोकतान्त्रिक दायित्वों को निभाएं और अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि किन्नर भी समाज का एक अंग हैं तथा मतदाता जागरूकता के लिए अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्वयं मतदान करें तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने सम्मलेन में विभिन्न ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से हम मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सी विजिल ऐप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। केवाईसी ऐप के माध्यम से हम अपने उम्मीदवार के बारे में जान सकते हैं। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने कहा कि अधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। मतदान दिवस को बिल्कुल भी आलस न करें। सम्मलेन के उपरांत जिलाधिकारी ने किन्नर समाज के लोगों की आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अधिशाषी अधिकारी विनोद सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here