जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0)परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में बनाये गये सभी 14 सेंटरो पर अभियर्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो,शौचालय ठीक हो, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो, क्लॉक रूम विद्यालय के बाहर बनाया जाये, सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेंटरो का निरीक्षण कर ले,परीक्षा में लगे सभी अधिकारी, आयोग के निदेशों का अध्ययन कर ले, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सुबह 06 बजे सेंटरो पर पहुचेंगे, सभी परीक्षा सेंटरो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जायेंगे, परीक्षा के लिये विद्यालय में अलग से स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट , परीक्षा केंद्र के अंदर नही जायेगा, कोई भी कक्ष निरीक्षक 10 मिनिट से अधिक एक जगह नही बैठेगा, परीक्षा केंद्र के कमरों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, जनरेटर की व्यवस्था हो,सभी कर्मचारियों के पहचान पत्र बने हो,कोई भी प्राइवेट कर्मी न रखा जाये,सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया कि सभी सेंटरो पर हेल्थ किट पहुचाई जाये,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र की 200 मी0की परिधि में सभी दुकाने बंद रहेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी,सभी उप जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Also read