अलीगंज चौकी इंचार्ज का सरहानीय कार्य जगह जगह पर जलाया गया अलाव

0
26

बाजार में आये ग्रामीण व यात्रियों ने ली राहत भरी सांस।

सुल्तानपुर।अलीगंज बाजार चौकी इंचार्ज राकेश ओझा व सिपाही महेश मौर्या , धर्मेंद्र व सभी स्टाफ का सराहनीय कार्य लोगों में  चर्चा का विषय बना हुआ है। जहाँ गलन भारी ठंग से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था, वहीं लोग सड़क के किनारे पेपर जला कर गुजरा कर रहे थे। जिसको देखते हुए अलीगंज चौकी के तरफ से सराहनीय कदम उठाया गया। और हर मोड़ पर अलाव की व्यवस्था तुरन्त कराई गई। अलीगंज बाजार चन्दौकि नाका, कोटिया नाका, बस स्टैंड, मझना रोड, कुड़वार नाका जगह जगह पर लकड़ी जला कर शाम 7 बजे अलाव की व्यवस्था की गई। जिससे बाजार में आये ग्रामीणों व यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। और वहीं बढ़ती ठंढ में बाजारों में गर्म कपड़ों की भी विक्री तेज हो गई है। और वही अलीगंज चौकी इंचार्ज के द्वारा दुकानदारों से अपील भी की गई कि ऐसे बढ़ती ठंढ में आप लोग शाम को दुकानों को थोड़ा जल्द बन्द कर दिया करे। और बाइक चलते समय शाम को गर्म जैकिट, गलप्स, और हेलमेट पहन कर ही घर से निकले।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here