Cannes Film Festival में जारी हुआ Avneet Kaur की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का पोस्टर, अब इस एक्टर संग फरमाया इश्क

0
173

टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अवनीत कौर इन दिनों बड़े पर्दे पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने साल 2023 में टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब वह जल्द दूसरी फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसका नाम है लव इन वियतनाम। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) संग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru)’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों बेहद खुश हैं।

अभिनेत्री की इस खुशी का कारण है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है। ये पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें इवेंट में लॉन्च हुआ है, जिसकी एक अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

‘लव इन वियतनाम’ का पोस्टर

अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत बेहद ही छोटी उम्र में कर दी थी। अभिनेत्री ने अपना एक्टिंग टीवी शोज से शुरू किया और आज इंटरनेशल स्टार्स के साथ काम करती नजर आ रही हैं। ‘Love In Vietnam’ पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। इसमें अभिनेता शांतनु माहेश्वरी भी नजर आने वाले हैं।

एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कान्स में ‘#LoveInVietnam’ का फर्स्ट लुक लॉन्च करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। यह पहला भारत-वियतनाम सहयोग है और इसे आपके साथ साझा करने में मुझे अधिक खुशी हो रही है।

फिल्म में ये स्टार्स आएंगे नजर

इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर के अलावा वियतनाम की अभिनेत्री खा नगन समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। बता दें कि ‘Love In Vietnam’ ‘मैडोना इन ए फण ओमंग कुमार कोट’ किताब पर आधारित है। फिल्म का निर्मार, अभिषेप्टक अंकुर, कैन राहुल बाली, तारिक खान और जेबा साजिद ने किया है।

अवनीत का एक्टिंग करियर

अवनीत कौर ने अलादीन नाम तो सुना होगा, सावित्री एक प्रेम कहानी और मेरी मां जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके बाद वह साल 2023 में ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here