Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeमोतीचक के नौ गांवों में पंचायत सहायक का पद खाली

मोतीचक के नौ गांवों में पंचायत सहायक का पद खाली

बहुआस में जनजाति सीट होने के कारण नही हो पाया है नियुक्ति, बरवा में चल रहा विवाद
कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक  के नौ गांवो में पंचायत सहायक की पद पिछले कई महीनों से खाली पड़ी हुई है। कारण इन गांवों में पहले से तैनात पंचायत सहायक इस्तीफा दे चुके है जबकि कई गांवों में विवाद चल रहा है। रिक्त पदों पर शासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दिया है।
 बता दें कि ग्राम पंचायतों में बेरोजगार युवाओं को पंचायत स्तर पर रोजगार देने के लिए सरकार ने पिछले साल पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर की वेकैंसी निकाली थी। वैकेंसी निकले के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई और पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया। अभी एक वर्ष पूरा हुआ नही जिले में तमाम पद खाली हो गए। इसके कारणों का पता लगाया गया तो पता चला कि कुछ गांवों में विवाद चल रहा है तो कुछ गांवों में स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया गया है। जिले में सभी रिक्त पदों पर जिलाधिकारी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दे दिया है। जिसके लिए आवेदन पत्रों की तिथि से लेकर नियुक्ति लेटर तक समय सारिणी जारी कर दिया है
 इन गांवों में पंचायत सहायक की जगह है रिक्त 
मोतीचक विकास खंड के नौ गांवों में पंचायत सहायक का पद खाली चल रहा है। इसमें सोनबरसा, तुर्कडीहा, सिकटिया, पकड़ी, नरायनपुर चरगहां, खोखिया, गौनारिया आदि गांवों में पंचायत सहायकों द्वारा किसी कारण वश इस्तीफा दे दिया गया है जबकि बहुआस गांव में जनजाति होने के कारण अब तक यहां नियुक्ति नही हो पायी है। इसके साथ ही बरवा में विवाद चल रहा है।_
 नियुक्ति के लिए आवदेन देने की तिथि इस प्रकार है 
एडीओ पंचायत मोतीचक अनवारुल सिद्दीकी ने बात कि उक्त गांवों में पंचायत सहायक की रिक्त पदों पर तैनाती करने के लिए शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हो चुका है। पंचायत सहायक के लिए आवेदन जिला पंचायत राज अधिकार कार्यलय, विकास खंड कार्यलय और ग्राम पंचायत कार्यलय में 18 मई से 3 जून तक जमा कर करने की तिथि है। 4 जून से 9 जून 2022 तक संबंधित ग्राम पंचायत को आवेदन उपलब्ध करा दिए जायेंगे। 10 जून से 17 जून तक आवेदन पत्रों की जांच, 18 जून से 25 जून तक डीएम की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति व 26 जून से 28 जून तक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।_
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular