गरीबों को आवास नही अपात्रों की बल्ले बल्ले

0
71
रिपोर्ट एस सी मिश्रा
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।अभी भी क्षेत्र के गांवों में ऐसे कई परिवार हैं, जो खानाबदोष की जिंदगी गुजारने दू को मजबूर हैं। ग्रामप्रधानों, अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते सरकारी योजनाओं का लाभ पहले उन्हीं को दिया जाता है, जो प्रधान के करीबी हों या पहुंच वाले हों, या फिर सुविधा शुल्क देने वाले हों। अभी भी कई गरीब परिवार सरकारी सुविधाओं से बंचित हैं।जो टूटी- फूटी झोपड़पट्टियों में गुजारा करने को विवस हैं।
बानगी के तौर पर विकासखंड कूरेभार के ग्रामपंचायत सैदखानपुर में रुषहा मठिया गाँव के दलित मजदूर रामचन्दर का परिवार अभी भी गरीबी की मार झेलने को मजबूर है। जिसके पास रहने के लिए छप्पर के अलावा और कुछ भी नहीं है। पत्नी समेत चार बच्चों के साथ टूटी फूटी झोपड़ पट्टी में किसी तरह गुजर बसर कर रहा है।पूंछने पर रामचंदर ने बताया कि, मैं गरीबी की मार से तंग आ गया हूँ। मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार के चार सदस्यों का भरण पोषण करता हूँ। गाँव में कई लोगों  को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। हमने भी कई बार ग्रामप्रधान से आवास व शौचालय के लिए शिकायत की लेकिन वे कभी कहते हैं कि, तुम्हरा नाम सूची में नही है, कभी कहते हैं आगे पीछे बन जाएगा। सरकार की सख्त हिदायत के बावजूद भी अधिकारी,कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। वे उन्हीं को सरकारी लाभ मुहैया कराते है, जो उनको सुविधा शुल्क देने में चूक नहीं करते।इस बाबत जब मौजूदा ग्रामप्रधान मुरली यादव से बात की गई तो उन्होंने ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना 2011 में राम चन्दर का नाम नहीं था, इसलिए इनको आवास नहीं मिल सका।मुख्यमंत्री आवास योजना में इनका नाम भेजा गया है, योजना आने पर इनको आवास मुहैया करवाया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here