नायब तहसीलदार की अगुवाई में हुई तालाब की पैमाइश

0
227

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। नगरपालिका अंतर्गत आजाद नगर मुहल्ला पुर्वौला माफी के तालाब की पैमाइश तहसील प्रसासन द्वारा किया जा रहा है। तालाब के जमीन को कुछ लोगों के द्वारा कब्जा का संदेह को लेकर तहसील प्रशासन द्वारा तालाब का चिनांकन किया जा रहा है।रविवार को उपजिलाधिकारी बांसी के निर्देशन पर नायब तहसीलदार राघवेंद्र पान्डेय एंव चंद्रप्रकाश के अगुवाई मे नगरपालिका स्थित तालाब का पैमाइश किया जा रहा है। इस दौरान राजस्व निरिक्षक प्रमोद कुमार मिश्र, लेखपाल चंदलाल, ग्रीशचंद श्रीवास्तव, साधूसरन,अनिल कपूर श्रीवास्तव, राजेश कुमार मौजूद रहे वही नायब तहसीलदार इस प्रकरण मे बताया कि तीन अतिक्रमणकारी पाये गये हैं जो तालाब की जमीन पर कब्जा किये हुए हैं। जिस पर 6 ता0 से चिन्नांकन का करवाई किया जाएगा इस पर तहसीलदार ने कहा नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से सून्य नजर आ रहा है हम लोग फोन कहते है बाउजूद भी नगरपालिका ध्यान नहीं दे रहा है इसी वजह से तमाम सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जा हो रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here