अवधनामा संवाददाता
हाटा विधायक के प्रयास से बनेगा तुरिज्म, सवा चार करोड़ रुपए होंगे खर्च
हाटा, कुशीनगर। रामपुर सोहरौना गांव स्थित मंझरिया देवी मंदिर के पास स्थित ताल को ईको टूरिज्म प्लान के तहत विकसित करने की परियोजना को शासन और पर्यटन विभाग की मंजूरी मिल गई है।
विधायक मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर सवा चार करोड़ रूपए की इस परियोजना के लिए पर्यटन विभाग ने प्रथम किस्त के रूप में तीन करोड़ रुपए अवमुक्त कर उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है। हाटा विधान सभा क्षेत्र के रामपुर सोहरौना गांव में स्थित मंझरिया देवी का स्थान क्षेत्र में धार्मिक रूप से काफी प्रसिद्ध स्थान है। मंदिर के दोनों तरफ स्थित तालों की प्राकृतिक सुन्दरता और वहा आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए भी काफी लोग यहां आते है। इस ताल को ईको टूरिज्म के तहत विकसित कर पर्यटक सुविधा बढ़ा कर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक मोहन वर्मा ने पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा था। जिसे पर्यटन विभाग की मंजूरी मिल गई है। बृहस्पतिवार को इस संबंध में पर्यटन विभाग ने पत्र जारी करते हुए इस परियोजना के लिए तीन करोड़ रुपए जारी कर दिया। परियोजना के तहत पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए ताल के किनारे 40 मीटर घाट का सौंदर्यीकरण, घाट पर कपड़े बदलने के लिए चेंज रूम, पक्षियों के लिए बर्ड वॉच टावर, बाउंड्री वाल पाथ वे, पर्यटकों को बैठने के लिए बेंच, साइनेज, सत्संग भवन/बहुउद्देशीय हाल, जनता के पीने के पानी के लिए कियोस्क, गेट निर्माण इत्यादि का कार्य किया जाएगा। जिससे क्षेत्र की जनता के साथ साथ कुशीनगर आने वाले बाहरी पर्यटकों के लिए भी ये झील आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस संबंध में विधायक मोहन वर्मा ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यह ग्रामीण क्षेत्र भी पर्यटन मानचित्र पर दिखाई देने लगेगा। स्थानीय लोगों को उनके क्षेत्र में ही एक सुंदर स्थान मिलेगा इससे काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा।