Monday, August 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhजमा हुई मतदान पेटी 2 मई को  खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का...

जमा हुई मतदान पेटी 2 मई को  खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का ताला

The polling box submitted will open the fate of the candidates on May 2

अवधनामा संवाददाता

फूलपुर /आजमगढ़। (Phulpur / Azamgarh) फूलपुर में शांति पूर्वक पुलिसकर्मी के देखरेख में हर क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराया गया।
वही 6:00 बजे के बाद से फूलपुर के फरहान कन्वेंट पब्लिक स्कूल में जमा हुई मतदान पेटी 2 मई को  खुलेगा प्रत्याशियों का किस्मत का ताला। जहां 6:00 बजे शाम को पुलिस प्रशासन बल दल के साथ फूलपुर के मेन रोड पर पुलिस सुरक्षा लगाई गई जगह जगह हर चौक चौराहे नुक्कड़ जो डेढ़ सौ मीटर व 200 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे । जहां डेढ़ सौ वे 200 मीटर के अंदर आने वाली सभी दुकाने पुलिस प्रशासन द्वारा बंद कराई गई जबकि पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी दुकानें बंद रहेंगी और अभी थोड़ी समय में फूलपुर क्षेत्र के हर पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां अपना मतदान पेटी आना शुरू हो जाएगा। जिससे हम लोग कड़ी मेहनत इसलिए कर रहे हैं कि कई वाहनों के एक साथ आने से काफी जाम वह भीड़ लग सकता है लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं होगा और जो भी वाहन आएगी वह लगभग 200 मीटर की दूरी पर रोकी जाएगी और पोलिंग पार्टियां मतदान पेटी खुद पैदल चलकर बने फरहान कान्वेंट स्कूल में जमा कराई जाएगी। जब मतदान पेटी वाहनों में आना शुरू हुआ तो कड़ी सुरक्षा के बावजूद जाम हटवाने में नाकाम दिखी पुलिस प्रशासन। और जहां रात्रि 8:00 बजे तक आजमगढ़ मार्ग शाहगंज खुरासन रोड माहुल जाने वाली रोड तक दोनों तरफ सड़क के पटरियों पर वाहन खड़ी दिखाई दी जिससे आवागमन घंटों तक अवरुद्ध रहे। लोगों का चलना दुश्वार हो गया वहीं पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने लगे जाम को नहीं हटवा पाए जहां हर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर हो रहे मतदान पेटी लेकर आए और 7 से 8 बजे रात्रि तक पोलिंग पार्टियां मतदान पेटी लेकर पैदल चल कर आ रहे थे वही खुरासन रोड से लेकर माहु ल रोड तक पोलिंग पार्टियां मतदान पेटी लेकर लाइन से चलकर और किसी के सर के ऊपर मतदान पेटी रखकर सही सलामत लेकर फरहान कान वेंट पब्लिक स्कूल में जमा कराया गया।वही लोगों की भीड़ ने पैदल तथा साइकिल से चलने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया। जहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोग फूलपुर के उप जिला अधिकारी व सीओ भी मौजूद रहे, जहां प्रत्याशियों के बीच मतदान पेटी जमा की जा रही थी ताकि प्रत्याशियों के बीच कोई वाद विवाद ना और वही शांति पूर्वक जमा हुआ मतदान पेटी प्रत्याशियों के बीच।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular