अपहरित छात्रा को मात्र बारह घंटे के भीतर पुलिस ने बरामद कर अपहरणकर्ता को भेजा जेल

0
24

अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस ने 14 वर्षीय अपहृत छात्रा को आरोपी की निशानदेही पर 12 घंटे के अंदर बरामद करते हुए अपहरण कर्ता को जेल भेज दिया। बताते चले की बसखारी थाना क्षेत्र के एक 14 वर्षीय छात्रा 30 अप्रैल को स्कूल के लिए घर से निकली थी। जिसका रास्ते में दूसरे प्रांत के अपहरण कर्ता द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिस पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी छात्रा का कहीं सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाने पर गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया था। गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करने के बाद हरकत में आई बसखारी पुलिस ने दो टीम गठित कर बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खागालते हुए अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए अपना तलाश जारी रखा। सीसीटीवी फुटेज मे अपहरण कर्ता तथा फुटेज पुलिस को दिखाई पड़ा। जिसके आधारजांच करने पर पुलिस

अभियुक्त सज्जन सिंह पुत्र बांकेलाल (20) निवासी कैराती का पूरवा थाना इशानगर जनपद लखीमपुर खीरी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि लड़की को मैंने अपने भाई मुन्ना उर्फ मुनऊ यादव के साथ घर भेज दिया है । जो अकबरपुर रोडवेज पर मेरा इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा अकबरपुर रोडवेज पहुँचकर अभियुक्त की निशांदेही पर अपहृता को बरामद कर लिया। तथा अभियुक्त सज्जन सिंह का भाई मुन्ना उर्फ मुनऊ यादव भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा । थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त सज्जन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। एवं अपहृत छात्रा का मेडिकल परीक्षण कर कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here