संभल अवधनामा! संभल हिंसा में जान गवाने वाले युवको के परिवारजनो से मिलने के लिए संभल आ रहे कांग्रेस के नेताओ को हाउस अरेस्ट किया गया दस दिसंबर तक जनप्रतिनिधियों के संभल आने पर प्रशासन ने पांबंदी लगा रखी है
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ संभल मे हुई हिंसा मे जान गवाने वाले युवको के परिवारजनो मिलने के लिए संभल आने का कार्यक्रम तय था लेकिन पुलिस ने कांग्रेस के नेताओ को संभल आने से पहले ही उनके आवासो से बाहर नहीं आने दिया पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसियो के संभल आने की सुचना के कारण संभल आने वाले रास्तो पर कढी चौकसी बरती जिससे कांग्रेस का पुलिस प्रतिनिधि मंडल संभल मे प्रवेश न कर सके पुलिस ने कांग्रेस के नेताओ को उनके घरो मे ही रोक लिया जिससे वो संभल न आ सके संभल को आने वाले सभी रास्तो पर पुलिस ने कढी चौकसी बरती संभल को आने वाले वाहनों की एहतियात के तौर पर चेकिग की गयी संभल मे ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से संभल मे राजनैतिक प्रतिनिधियों के आने पर दस दिसंबर तक के लिए प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है
Also read