जरिया थाना की पुलिस नें पकड़ा 02 कुन्तल 05 किलो 480 ग्राम अवैध गांजा,

0
150

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

गांजे की कीमत लगभग 25,00,000/-

रूपए(पच्चीस लाख रुपए) व गांजा तस्करी मे प्रयोग एक अदद मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

हमीरपुर :पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 04.02.2022 को गस्त के दौरान थाना जरिया पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चन्द्रशेखर के ट्यूबेल के पुलिया के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति किसी अपराध को कारित करने की फिराक मे खडे है, एंव उनके पास कुछ बोरियों मे सामान है। जिन्हे वह मोटर साइकिल पर रख रहे है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के पास बहद ग्राम बीरा से भागने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियो 1.)इन्तजार खान पुत्र जमील निवासी ग्राम नरायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 36 वर्ष 2.)अनिल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम रूरीपारा थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर उम्र 32 वर्ष को मौके पर हिरासत पुलिस में लिया गया। तथा कुछ व्यक्ति मौके से भाग गये, हिरासत में लिये गये अभियुक्तों से बरामद बोरियों के बारे मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अलग अलग 07 बोरियो में गांजा रखा हुआ है। बरामद गांजा कुल वजन 02 कुन्तल 05 किलो 480 ग्राम था दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया की हम लोगो के साथ 04 व्यक्ति और भी थे, जिनमे से दो व्यक्तियों का नाम हम जानते है। दो व्यक्तियों के नाम क्रमशः शीबू खान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी वार्ड नं0 52 झण्डा चौक के पास संतोषी नगर थाना टिकरा पारा जिला रायपुर छत्तीसगढ मूल निवासी ग्राम नारायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर व रवि कुमार अहिरवार पुत्र घनश्याम निवासी ईदगाह के पीछे चमरौडा मुहल्ला ग्राम नरायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर है। तथा दो व्यक्ति अज्ञात थे, जिनका नाम पता हम लोग नही जानते उनका नाम व पता शीबू खान ही जानता है, शीबू मूल रुप से थाना मौदहा क्षेत्र का रहने वाला है। तथा काफी समय से रायपुर, छत्तीसगढ़ में रह कर मादक पदार्थों का अवैध कारोबार कर रहा है, इस सम्बन्ध मे थाना जरिया मे मु0अ0सं0 37/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पताः-*
1. इन्तजार खान पुत्र जमील निवासी ग्राम नरायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 36 वर्ष
2. अनिल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम रूरीपारा थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर उम्र 32 वर्ष
*घटना में फरार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. शीबू खान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी वार्ड नं0 52 झण्डा चौक के पास संतोषी नगर थाना टिकरा पारा जिला रायपुर छत्तीसगढ मूल निवासी ग्राम नारायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर
2. रवि कुमार अहिरवार पुत्र घनश्याम निवासी ईदगाह के पीछे चमरौडा मुहल्ला ग्राम नरायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर
3. दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात
अभियुक्तों से बरामदगीः
1.02 कुन्तल 05 किलो 480 ग्राम गाँजा (अनुमानित कीमत 25,00,000/- लाख रुपये)
2.एक मोटर साइकिल
3.दो मोबाइल फोन
*बरामद गांजा की कुल अनुमानित कीमत*
25 लाख रूपये

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here