शांति व्यवस्था को लेकर रात भर पुलिस करती रही चक्रमण

0
208

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज में अतीक और असरफ की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर

चोपन/ सोनभद्र  बिती रात प्रयागराज में मेडिकल चेकअप कराने के लिए जाते समय अस्पताल के गेट पर माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की पुलिस अभिरक्षा में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे सुबे में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। इसी के तहत जिले में भी शांति व्यवस्था कायम रखने को ले कर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। जिसके परिपेक्ष्य में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पुलिस बल के साथ पूरी रात थाना क्षेत्र में चक्रमण करते रहे वहीं रविवार को भी थाना क्षेत्र में पुलिस बल चक्रमण करते हुए देखी गई प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि धारा १४४ लागू है ऐसे में कहीं भी कोई जुलुस, धरना, प्रदर्शन आदि नहीं होगा साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह फ़ैलाने वाले बक्से नहीं जायेंगे उन्होंने कहा कि शोसल मिडिया फेसबुक पर भी नजर रखी जा रही है। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी पुलिस अलर्ट है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी सोशल मीडिया सेल में एक विशेष टीम का गठन किया है ये टीम चुनाव में 24 घंटे इंटरनेट मीडिया पर फैलने वाले संदेशों पर नजर रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव हैं और ऐसे में यूपी पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके लिए 24 घंटे इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है|
यूपी पुलिस के द्वारा स्पेशल सेल आपत्तिजनक और भ्रामक संदेशों पर जिले की पुलिस से संपर्क कर तुरंत कार्रवाई करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here