Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeकोतवाल ने परखी बैंक शाखा में सुरक्षा व्यवस्था

कोतवाल ने परखी बैंक शाखा में सुरक्षा व्यवस्था

उरई (जालौन)।बैंक शाखाओं में होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं को रोके जाने और अनधिकृत लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस लगातार बैंक शाखाओं में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहती है। कोतवाली पुलिस ने पीएनबी की शाखा में जाकर गहनता के साथ जायजा लिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा में पहुंचकर वहां तैनात गार्ड, सीसीटीवी कैमरे, अलार्म, कैश काउंटर की व्यवस्था देखते हुए लॉकर की सुरक्षा जांची। इस दौरान बैंक शाखा में मौजूद ग्राहकों से सुरक्षात्मक बिंदुओं को लेकर उन्होंने बातचीत की। संदिग्ध नजर आने वाले युवकों से प्रभारी निरीक्षक ने आवश्यक पूछताछ की और फालतू टाइप के लोगों को चलता किया। उन्होंने शाखा प्रबंधक एवं स्टाफ के लोगों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति अथवा वस्तु बैंक के अंदर संदिग्ध नजर आए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular