महोबा । पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने अपराध की रोकथाम व आपराधिक घटनाओं को करने वाले वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्तोें की गिरफ्तारी की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक, वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर, दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अर्जुन सिंह द्वारा गठित की गई उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह कांस्टेबिल दीपेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त दिनेश जोशी पुत्र लक्ष्मण जोशी निवासी काशीराम कालोनी के पास छोटी चन्द्रिका मन्दिर थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारण्ट के अनुपालन में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बाद में आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय के समस्त पेश किया गया।