संभल मे नेजा मेले का आयोजन किये जाने की पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी

0
72

संभल अवधनामा संभल मे वर्षो से मनाया जा रहा नेजा मेला मनाये जाने पर पुलिस प्रशासन ने  पाबंदी लगा दी है  आज परमपारगत  कोतवाली के सामने  गांडी जाने वाली ढाल  नही गांडी जायेगी  कल मेला कमेटी ने बैठक का आयोजन करके नेजा मेले के कार्यक्रम की घोषणा की थी  लेकिन आज अपर पुलिस अधीक्षक ने  नेजा मेले के आयोजन करने पर पबन्दी लगा दी है

अपर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र ने कोतवाली  मे नेजा कमेटी से  साफ साफ शब्दों मे कह दिया है कि किसी लुटेरे की याद मे कोई भी  किसी तरह का आयोजन नही होगा  इन्होने कहा कि वर्षो से चली आ रही परम्परा को समाप्त करे  इसलिए जिसने देश को लूटा उसके नाम पर मेले का आयोजन नही किया जायेगा नेजा की  ढाल गढने वाले राष्ट्रदोही  कहलाएगे  अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  मेला कमेटी उच्च आधिकारियो को मेला लगाने की अनुमति ले कर आये इस पहले किसी भी तरह की मेले के लिए तैयारीन करे  संभल मे  इस बार भी ऐतिहासिक नेजा मेला नही होगा  सैयद सालार मसूद गाजो की याद मे  वर्षो से संभल मे  नेजा मेला का आयोजन किया जाता रहा है  इस बार  पुलिस प्रशासन ने  नेजा कमेटी को  मेला लगाने की अनुमति नहीं दी है

मेला कमेटी ने 16मार्च को बैठक का आयोजन किया था जिसमे 18 मार्च को नेजा मेले की ढाल गाढी जाने की घोषणा की थी तथा 25 /26/ और 27 को नेजे मेले  का आयोजन किये जाने का एलान किया गया था लेकिन पुलिस प्रशासन की अनुमति न मिलने से इस साल भी मेले का आयोजन नही होगा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here