ओजोन परत के संरक्षण का लिया गया संकल्प

0
100
अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद, कुशीनगर, कसया के वार्ड नं. 11 विवेकानंद नगर स्थित संविलियन विद्यालय, बेलवा पलकधारी पर संगोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 गौरव तिवारी ने कहा कि मनुष्य की सुविधा के लिए किये गए आविष्कारों के कारण उत्सर्जित गैस मनुष्य के लिए ही घातक है। जिन चीजों ने मनुष्य को बचाया है उनमें ओजोन परत भी है। लेकिन हमारे क्रियाकलापों से वह नष्ट हो रही है। पृथ्वी से 10 से 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर पाई जाने वाली ओजोन की परत सूर्य के तेज ताप और उससे निकलने वाली परा बैगनी किरणों से धरती पर जीवन की रक्षा करती है। लेकिन एसी के प्रयोग और सीएफसी के उत्सर्जन से हम उसे नष्ट कर रहे हैं। उसे बचाने के लिए मनुष्य द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता खुद के अस्तित्व को बचाने का प्रयास है।
   विशिष्ट वक्ता कसया नगर के होमियोपैथिक चिकित्सक डा0 ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने ओजोन परत के संरक्षण में पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को एक एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये किसान नेता गोबर्द्धन प्रसाद गोंड़ ने अपने सामाजिक जीवन के अनुभव को साझा करते हुए बच्चों से अपनी माटी से जुड़े रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि सादगी पूर्ण जीवन शैली से ही पर्यावरण का संरक्षण संभव है। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र एवं उपस्थित जनों का स्वागत व आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य राम चन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here