अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। बाबा मुरली धर अंबेडकर शिक्षण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया स नाट्य कार्यशाला में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स बच्चों को संगीत शारीरिक व्यायाम माइंड थिएटर थिएटर गेम आदि का प्रशिक्षण दिया गया और भारतेंदु हरिश्चंद्र का नाटक अंधेर नगरी नाटक मंचित किया । अंधेर नगरी नाटक का निर्देशन नागेंद्र कुमार ने किया नागेंद्र कुमार भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ से प्रशिक्षित है। अंधेर नगरी नाटक में बच्चों ने गांव जवार का खाका खींचा बाजार के सीन में बच्चों ने गाजर मूली लौकी प्याज मिर्च और चूरन चला के माध्यम से बाजार भाव का अच्छा चित्रण किया स के टकेसेर का भाव भी बच्चों ने बखूबी निभाया । राजा के प्रजा के प्रभाव को दर्शाता नाटक अंधेर नगरी दर्शकों को आनंदित किया स दर्शकों का कहना था कि इस तरह के नाटक होना चाहिए स अंधेर नगरी नाटक में गुलाल कुमार अनिल यादव नीरज यादव गुड्डू कुमार इरफान अहमद परमेश्वर हरि नारायण निषाद उज्जवला पांडे खुशबू राय अर्पिता यादव नीतू कुमारी रानी विश्वकर्मा नेहा यादव आदि बच्चों ने भाग लिया ।