अपनी भाषा के दम पर ही हमारे साहित्य का स्थान सर्वोपरि: वामिक खान

0
24
हिंदी उर्दू कॉनक्लेव ”जश्न 2025” का आयोजन
फिल्मो में भाषा का गिरता स्तर चिंताजनक- अभिनेता इमरान खान
लखनऊ।हमारे साहित्य में अपनी भाषा का स्थान हमेशा से सर्वोपरि रहा है’ ये बात विभूति खंड गोमती नगर  में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही।उर्दू अकादमी के ऑडिटोरियम में हिंदी उर्दू कॉनक्लेव ”जश्न 2025” का आयोजन किया गया।फखरूद्दीन अली अहमद   मेमोरियल कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद ने दीप जलाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जुबान हमारी ताकत है।आज पहले सत्र की शुरुआत सहाफत,पत्रकारिता विषय से हुआ जिसमें एवी सिंह,सुशील दुबे,डॉ एस एस हासमी व ज़ुबैर अहमद ने आधुनिक दौर की पत्रकारिता में भाषा के योगदान पर चर्चा की। अगले सत्र फ़िल्म विषय पर बोलते हुये फ़िल्म बिग ब्रदर,भगत सिंह फेम् अभिनेता इमरान खान ने फिल्मो में भाषा के गिरते हुये स्तर चिंता जताई। इस दौरान योगेश त्रिपाठी, इशिका अरोरा, मंजुल आज़ाद ने भी विचार व्यक्त किये।वही राजनीति में भाषा विषय पर प्रदीप सिंह बाबू, दीपक रंजन, सुरेंद्र राजपूत, रोहित अग्रवाल, कमर अली, डॉ ए छाबड़ा ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के अगले प्रसून में अदब टॉपिक पर बोलते हुये अतहर नवी, डॉ वसीम अख्तर, सिराज मेहदी, डॉ के एस बज्मी यूनुस ने अपना पक्ष रखा।कानून मुद्दे पर बोलते हुए प्रमीला मिश्रा, सलाहुद्दीन शिबू और विनोद मिश्र मेराज अंसारी ने पुरानी कानूनी भाषा हिंदवी में बदलाव पर रोष व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here