विभागीय कार्यों में जनपद का प्रदर्शन रहा काफी अच्छा : राधेरमण त्रिपाठी

0
22
बीएसए के सरल स्वभाव के सभी शिक्षक कायल : हेमंत शुक्ला
सिद्धार्थनगर। निवर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय पदोन्नति पाने के बाद शुक्रवार को मुरादाबाद के लिए कार्यमुक्त हुए। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान बीएसए का तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उन्होंने अपने सूझबूझ से विभागीय समस्याओं का समाधान किया और विभागीय कार्यों में जनपद का प्रदर्शन अच्छा रहा। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिशन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने कहा कि जनपद के सभी शिक्षक व शिक्षामित्र बीएसए के सरल स्वभाव के कायल हैं। सभी ने बीएसए को उनके अगले पद पर बेहतर कार्य करने की शुभकामना दिया। निवर्तमान बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उन्हें जनपद में शिक्षक संगठन व शिक्षकों का काफी सकारात्मक सहयोग मिला। सबसे समन्वय के बल पर उन्होंने शिक्षकों के समस्याओं का समाधान किया।
इस अवसर पर सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीपी त्रिपाठी सहित मणिकांत उपाध्याय, अभय श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिश्र, लालजी यादव, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्रा, आशुतोष उपाध्याय ,शिवाकांत दूबे, रामशंकर पांडेय, अरुण सिंह, प्रजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
नवागत प्रभारी बीएसए का हुआ स्वागत
नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को अपने मूल पद के साथ प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाला। अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करनॆ के बाद वह बीएसए कार्यालय पहुंचे तो उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रभारी बीएसए का स्वागत किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here