कुष्ठ आश्रम में संस्था के लोगों ने जाकर किया कंबल वितरण

0
230

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .शहर की समाज सेविका करुणा फाउन्डेशन की अध्यक्ष वैशाली बी ण्एण्एमण्एस ण्की अन्तिम वर्ष की छात्रा के जन्म दिन के अवसर पर शहर के हाथीपुर कोठार स्थित कुष्ठ आश्रम में संस्था के लोगों ने जाकर कंबल वितरण कियाए और उनकी बिजलीए स्वास्थ व आश्रम परिसर में प्रतिदिन सफाई का न होने की समस्याओं को भी सुना।ज्ञातव्य रहे की करूणा फाउन्डेशन की अध्यक्ष वैशाली विगत कई वर्षों से किशोरियोंए महिलाओंए और बच्चों के विकासए सुरक्षाए और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। कम्बल वितरित में कुमार सुंदरम मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडियाए संस्था के उपाध्यक्ष चंदन लालए श्रीमती सविता पाल एडवोकेटए श्याम किशोर बैचैनए श्रीमती प्रमिलाए संजय वाल्मीकिएराम बाबूए कुंवर विकेन्सए अनमोल सागरए अंसुल वाल्मीकीए आयुष्मानए श्रीमती अर्चना वाल्मीकिए कुमार अभिनवए का विशेष योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here