प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की जनता लड़ रही चुनाव, पूरा होगा 400 पार का नारा: संध्या राय

0
153

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण में नौ सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण में जिन नौ सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें एक सीट भिंड लोकसभा की भी है। यहां से भाजपा ने वर्तमान सांसद संध्या राय पर दोबारा विश्वास जताया है और उन्हें टिकट दिया है। संध्या राय को दोबारा टिकट मिलने, चुनाव की तैयारी, विकास के मुद्दे को लेकर हिन्दुस्थान समाचार ने उनसे खास बातचीत की। यहां पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश…

हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुए भिंड से भाजपा उम्मीदवार संध्या राय ने अबकी बार 400 बार के नारे पर कहा, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है अबकी बार 400 बार, यह देश की जनता का भी नारा है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की जनता चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहनों का नारी शक्ति वंदन बिल पास हुआ। यह बहनाें के लिए अच्छा निर्णय था। इससे देश की बहनें प्रसन्न हैं और बहनों को लग रहा है कि आधी आबादी को हक देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत टिकट आरक्षण देने के सवाल पर संध्या राय ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि भाजपा की कार्यकर्ता के रूप में लगातार 30 वर्षों से काम कर रही हूं। मुझे 2019 में भी पार्टी ने टिकट दिया और पुन: मैं अपने केन्द्रीय और प्रदेश के नेतृत्व काे मुझ पर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त करती हूं। हमारे केन्द्रीय और प्रदेश के नेतृत्व ने दोबारा क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि क्योंकि संगठन में पहले से ही हम 33 प्रतिशत है और नगरीय निकाय में 50 प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने कई महिलाओं को टिकट दिया है और निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2027 के बाद जब भी चुनाव होगा तो 33 प्रतिशत महिलाएं विधायक भी बनेंगी और लोकसभा चुनाव में सांसद भी जाएंगी। हर जगह बहनें आने वाली हैं।

पिछला चुनाव विकास के वादे पर हुआ था, लेकिन नहीं हुआ। फिर विकास को लेकर विराेध की बात सामने आई लेकिन दोबारा मौका मिलने पर अब विकास को लेकर क्या तैयारी है? इस सवाल का जवाब देते हुए संध्या राय ने कहा कि ऐसा होता तो पार्टी मेरा चयन नहीं करती लेकिन मुझे दोबारा मौका दिया गया है। जहां तक विकास की बात है तो मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैंने अपनी जितनी भी मांगें रखी थी लोकसभा की दृष्टि से, चाहे सैनिक स्कूल हो, एयरपोर्ट हो, ब्रिज या रेलवे स्टेशन हो, बायपास, मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज सभी मुख्य बातें स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा भी कह सकते हैं कि अभी योजनाएं जमीन पर नहीं दिख रही हैं लेकिन आने वाले एक दो साल में वह भी दिखेगी। भिंड और दतिया का विकास भी दिखेगा। संध्या राय ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारा लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा जरूर है लेकिन क्षेत्र के किसानों को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए रेत फंड स्वीकृत हुआ है। उसका काम चल रहा है। विकास होता है तो रोजगार बढ़ता है। आने वाले समय में बच्चों को मेडिकल की सुविधा मिलेगी।

चुनाव में विपक्ष की चुनौती को नकारते हुए भाजपा उम्मीदवार संध्या राय ने कहा कि हमने कभी भी विपक्ष की कल्पना नहीं की। 2019 चुनाव में भी पूछते थे कौन है विपक्ष में। बिना चुनाव के भी भाजपा का कार्यकर्ता बूथ पर लगा होता है, अभी तो चुनाव का समय है। विपक्ष का कोई विकल्प ही नहीं है। हम सभी 29 सीटें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की जनता को देने वाले हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here