बिल्डर द्वारा किए गए अवैध निर्माण से प्रभावित लोगों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

0
88

The people affected by the illegal construction done by the builder appealed to the Police Commissioner

अवधनामा संवाददाता

बिल्डर और स्थानीय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप एसीपी ने कहा आरोप गलत

लखनऊ । (Lucknow)  संवाददाता, लखनऊ विकास प्राधिकरण के मानकों की अनदेखी कर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता मिर्जा अली खा में बिल्डर सज्जाद रिजवी द्वारा बनाए गए अपार्टमेंट के निर्माण की जद में आए पड़ोसियों ने बिल्डर पर प्रताड़ित करने और झूठा मुकदमा लिखवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को प्रार्थना पत्र देने वाले हाता मिर्जा अली खान अलमास मैरिज हॉल के पीछे ठाकुरगंज के रहने वाले ज़मीर हैदर ,श्रीमती जीनत मिर्ज़ा और सैय्यद मोहम्मद मजहर रिजवी का आरोप है कि बिल्डर सज्जाद रिज़वी के द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के मानकों को दरकिनार कर बिना नक्शे के ही 5 मंजिला इमारत का निर्माण कराया गया जिससे उनके घरों को भारी क्षति पहुंची । पीड़ितों का कहना है कि बिल्डर सज्जाद रिजवी के अवैध निर्माण को एलडीए द्वारा न सिर्फ सील किया गया बल्कि अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश भी दिए गए । शिकायतकताओ का कहना है कि बिल्डर सज्जाद रिज़वी के द्वारा सील बिल्डिंग से सामान निकालने की कोशिश की गई जब उन्हें रोका गया तो बिल्डर के साथियों के द्वारा न सिर्फ गाली गलौज की गई बल्कि धमकाया भी गया। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा बिल्डर की तरफ से झूठा मुकदमा डकैती का दर्ज किया गया जिसमें 70 साल के बुजुर्ग मोहम्मद मज़हर रिज़वी को भी आरोपी बनाया गया जबकि मजहर रिज़वी न सुन सकते हैं और ना ही वह बिना सहारे के चल फिर सकते हैं । प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि सज्जाद रिज़वी द्वारा अवैध रूप से बनाए गए अपार्टमेंट की जद में आकर जमीर हैदर, श्रीमती ज़ीनत मिर्जा और मोहम्मद मजहर रिजवी के मकानों में दरारें पड़ गई हैं आरोप है कि ठाकुर गंज पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया और एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की तरफ से तहरीर नहीं ली और उनकी पीड़ा को अनसुना कर दिया । इस संबंध में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे का कहना है कि सील की गई बिल्डिंग से बिल्डर के लोग जनरेटर निकालने के लिए आए थे जहां कुछ लोगों के द्वारा उन्हें जनरेटर निकालने से रोका गया जिसमें वाद विवाद हुआ और उसके बाद शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि यह आरोप पूरी तरीके से गलत है कि पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है उनका कहना है कि पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने वाले लोगों ने कभी कोई तहरीर थाना ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज कराने के लिए नहीं दी । उनका कहना है कि जो सही होगा कार्यवाही वहीं की जाएगी। एसीपी चौक इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें से डकैती और कुछ अन्य धाराएं विवेचना के बाद हटा दी गई हैं उन्होंने कहा कि यह आरोप सरासर गलत है कि पुलिस ने सिर्फ एक पक्षीय कार्यवाही की और पुलिस कमिश्नर को एप्लीकेशन देने वाले लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया उन्होंने कहा कि किसी ने भी थाना ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी ही नहीं। पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देने वाले जमीर हैदर का आरोप है कि बिल्डर सज्जाद रिज़वी के द्वारा हम लोगों को न सिर्फ कई बार डराया धमकाया गया बल्कि भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई लेकिन पुलिस ने सिर्फ बिल्डर की ही तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया हम लोगों की तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here