श्रद्धांजलि सभा में टूट गयी दलीय सीमाएं सभी दलों नें किया नमन

0
59

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। माननीय नेता स्व मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा 21 अक्टूबर को कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में आयोजित की गई । श्रद्धांजलि सभा में दलीय सीमाएं टूट गई। सभी दलों के नेता व पदाधिकारी गण नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। बड़ी संख्या में गांव के लोग कार्यकर्ता साथी, सेक्टर प्रभारी अपने प्रिय दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किए । पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद यादव ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी गांव से निकलकर देश में अपनी मेहनत से देश की राजनीति में अपना मुकाम हासिल किए।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने सभी दलों अधिवक्ता साथियों साहित्यकारों कवियों तथा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व उनकी विचारधारा को देखते हुए उनको भारत रत्न से अलंकृत किया जाए ।
भाजपा नेता सहजानंद राय ने नेता जी को याद करते हुए कहा उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे कांग्रेस पार्टी के चंद्रपाल यादव, मुन्नू यादव सीपीएम के इम्तियाज बेग,हामिद अली जदयू के ज्ञान प्रकाश दुबे, जुल्फिकार, लोकदल के पति राम यादव बसपा के विनोद चौहान आम आदमी पार्टी के राजेश यादव भाजपा के वकील चौरसिया, उलेमा काउंसिल के नुरुल हुदा जैसे सभी दलों के नेता उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सपा के विधायक गण आलम बदी आजमी , नफीस अहमद, अखिलेश यादव एचएन पटेल,कमलाकांत राजभर, बेचई सरोज, पूजा सरोज पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव एवं पूर्व विधायक गण के साथ राम दुलारे राजभर, करुणा कांत मौर्या,अशोक यादव विवेक सिंह अजीत राव वीरेंद्र यादव समेत तमाम सम्मानित साथी गण उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद दुबे तथा अध्यक्षता हवलदार यादव जी ने किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here