प्रतिभागी छात्राओं को क्रान्तितीर्थ की शर्ट और प्रमाण पत्र दे कर प्रोत्साहित किया।

0
119

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर आलोक सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी शुसील कमल ने प्रतिभागी छात्राओं को क्रान्तितीर्थ की शर्ट और प्रमाण पत्र दे कर प्रोत्साहित किया।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला ई0 हमीरपुर द्वारा ‘क्रांति तीर्थ'(क्रांति पथ के बलदानियों को नमन) कार्यक्रम के तत्वावधान में साहित्यकार/शिक्षक वीरेंद्र परनामी,की व्यवस्था और संचालन में ‘कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कुरारा जिला हमीरपुर में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आज दिनाँक 19 मार्च 2024ई0 को जनपद हमीरपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आलोक सिंह जी और स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कमल जी ने पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता साक्षी कक्षा8 प्रथम साधना कक्षा8 द्वतीय ,श्लोगन प्रतियोगिता में खुशी कक्षा8, भाषण प्रतियोगिता में रोशनी कक्षा8 तथा निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभा कक्षा8 सभी प्रथम को अपने कर कमलों से क्रान्तितीर्थ की शर्ट और प्रमाणपत्र दे कर प्रोत्साहित किया। शिक्षक वीरेंद्र परनामी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षाधिकारी और विद्यालय की वार्डन शिक्षिका अर्चनासिंह को क्रांति तीर्थ के कलमदान भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आवासीय विद्यालय की छात्राएं तथा शिक्षिकाएं, राधानिरंजन ,नम्रता,वंदना,सुमन साहू एवं कामिनी द्विवेदी जी मौजूद रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here