‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की दर्दभरी कहानी

0
149

 The painful story of 'Gangubai Kathiawadi'

नई दिल्ली (New Delhi) बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) हमेशा अपने फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनकी फिल्मों में भव्य सेट के साथ एक ही दर्शकों के हमेशा ही एक अलग कहानी देखने को मिलती है। यही कारण है उनकी हर​ फिल्म एक अलग ही मुकाम हासिल करती है। वहीं सजय लीला भंसाली (Leela Bhansali) के साथ काम करने का सपना बॉलीवुड का अधिकतर सितारा देखता है। इस बार संजय लीला भंसाली (Leela Bhansali) एक और नई कहानी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (‘Gangubai Kathiawadi’) लेकर आ रहे हैं।

इस फिल्म में गंगूबाई (‘Gangubai ) की भूमिका में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) नजर आने वाली हैं। कल भंसाली (Bhansali) )के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (‘Gangubai Kathiawadi’) का टीजर रिलीज हुआ। टीजर देखने के बाद हर कोई आलिया (Aliya ) की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। वहीं एक बार फिर से आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) के साथ ही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (‘Gangubai Kathiawadi’) के नाम की भी चर्चा तेज हो गई। इसी के साथ ही कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, (‘Gangubai Kathiawadi’) जिसपर भंसाली फिल्म बना रहे हैं। अगर आप नहीं जानते तो चहिए हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।

लेखक एस हुसैन जैदी (S Hussain Zaidi ) की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ (‘Mafia queens of mumbai’ ) के मुताबिक गंगूबाई कठियावाड़ी (‘Gangubai Kathiawadi’) गुजरात की रहने वाली थीं। गंगूबाई (Gangubai ) का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी (Ganga Harjivan Das Kathiawadi) था। बचपन में गंगूबाई (Gangubai ) ने भी सभी की तरह सपने देखे थे। वह बड़ी होकर एक कामयाब अभिनेत्री बनना चाहती ​थीं। इसी बीच गंगूबाई की मुलाकात उनके पिता के अकाउंटटेंट से हुई और उन्हें प्यार हो गया। उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी। अकाउंटटेंट के प्यार में गंगूबाई (Gangubai ) इस कद्र पागल हो गईं थीं कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी कर ली थी और  भागकर मुंबई आ गईं। लेकिन यहां उनके साथ जो होने वाला था उसके बारे में गंगूबाई( Gangubai ) ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। गंगूबाई (Gangubai ) ने जिस शख्स के प्यार के लिए अपना घर परिवार छोड़ा उसी ने उन्होंने धोखा दिया। गंगूबाई (Gangubai ) के पति ने उन्हें धोखा देकर महज पांच सौ रुपये में कोठे पर बेच दिया।

लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ (‘Mafia queens of mumbai’ ) के मुताबिक गंगूबाई (Gangubai ) को छोटी उम्र में ही वेश्यावृति के लिए मजबूर किया गया। कोठा पर ही बाद में गंगूबाई (Gangubai ) के संपर्क में कुख्यात अपराधी आए और उनके ग्राहक बने। गंगूबाई (Gangubai ) मुंबई (Mumbai) के कमाठीपुरा (Kamathipura ) इलाके में कोठा चलाती थीं। ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ की (‘Mafia queens of mumbai’ ) किताब में माफिया डॉन करीम लाला (Karim Lala ) का भी जिक्र किया गया है। किताब के मुताबिक करीम लाला (Karim Lala ) की गैंग के एक सदस्य ने गंगूबाई (Gangubai ) के साथ दुष्कर्म किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here