देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 93 साल के एक बुजुर्ग को कोरोना वायरस पर जीत पाने में कामयाबी मिली है. केरल का यह मरीज देश का सबसे उम्रदराज कोरोना मरीज था. उसकी 88 वर्षीया पत्नी भी बीमार थी.
थॉमस अब्राहम और उनकी पत्नी मरियम्मा को अपने बेटे और बहू से इंफेक्शन हो गया था. मार्च में इटली के दौरे से वापस लौटने के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बुधवार को रिपोर्ट दी है कि 93 साल के थॉमस अब्राहम ने इंफेक्शन से निजात पा ली है और अब वे स्वस्थ माने जा रहे हैं. वे कोरोना के संक्रमण से उबरने वाले देश के सबसे बुजुर्ग मरीज हैं. दोनों पती पत्नी कई दिनों तक अस्पताल के इंटेंसिव केयर में गंभीर स्थिति में भर्ती थे. अब बुधवार को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है.
लॉकडाउन से प्रभावित होने वालों में देश भर में बेघर लोग भी हैं. एक अनुमान के अनुसार करीब 40 लाख लोग बेघर हैं. लॉकडाउन ने लोगों को घरों में बंद कर दिया है और कोरोना की वजह से कोई सड़कों पर नहीं निकल रहा. इस वजह से इन बेघर लोगों के लिए भीख मांगने का भी विकल्प नहीं है. कुछ लोगों को शेल्टर होम्स में सहारा मिला है लेकिन बहुत से सड़कों पर हैं. राहतकर्मियों का कहना है कि लाखों बेघर लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का गंभीर खतरा है.