अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बहुआस कुंजी टोला का मामला
मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बहुआस कुंजी टोला में बीते 10 दिसंबर की रात में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई थी जिसमें सो रहे बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मौत हो गयी। बुधवार की शाम परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। बता दें कि झोपड़ी जलने की सूचना पर एसपी ने दौरा किया था और सम्बन्धित थानाध्यक्ष को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के दस दिन बाद पुलिस अपराधियों का पता नही लगा पाई।
ज्ञात हो कि बिते 10 दिसम्बर की रात में उक्त गांव के कुंजी टोला निवासी विधवा इंद्रावती की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। इस आगजनी में बेवा का 65 वर्षीय ससुर झपटी साहनी गंभीर रूप से झुलस गया। वही झोपड़ी में बंधा एक भैंस का बछड़ा भी जल गया था। गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग को पहले सीएचसी मोतीचक लाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। जहां बुजुर्ग दस दिनों से जीवन और मौत से जूझ रहा था जिसका मंगलवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद बुधवार को मेडीकल कालेज में पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को शव गांव पहुंचा जहा वृद्ध के शव का रगडगंज घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।
परिजनों को मिला चार लाख का आहेतुक सहायता
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बहुआस टोला कुंजी में बीते दिनों अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग से झुलसे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गई। इस मामले में सरकार द्वारा दी जा रही आहेतुक सहायता के क्रम में पीड़ित परिवार को चार लाख तरह हजार रुपये का चेक जिसमें बेवा इंद्रावती को दो लाख तेरह हजार तथा मृतक के दूसरे पुत्र राजेश साहनी को दो लाख का चेक रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड़, तहसीलदार कृष्णगोपाल तिवारी, सीओ कसया कुंदन सिंह द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर पुर्व प्रधान खैरेटवा विजय साहनी, कृष्णमणि त्रिपाठी, लेखपाल ब्रिजेशधर द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि बहुआस मार्केंडेय सिंह, चौकी इंचार्ज मथौली सीबी पांडेय, ग्राम प्रधान नवरंग सिंह, रविन्द्र गौंड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।